आदर्श कॉलेज राजधनवार में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पहुंचे कई देशों के शिक्षाविद, यूके से आये एलन ब्राउन बोले
आदर्श कॉलेज राजधनवार में मैथमेटिकल एंड स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग इन इनोवेटिव एरियाज विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को यूके से आये एलन ब्राउन ने श्री अरविंदो के दर्शन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति बहुत समृद्ध है. पूरी दुनिया में यह अनुकरणीय है. नई दिल्ली के डॉ राकेश भाटिया ने वैदिक गणित के महत्त्व पर अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत में गणित की परंपरा बहुत पुरानी है. उन्होंने वैदिक गणित में उद्घृत विभिन्न श्लोकों के बारे में बताया. बर्दवान यूनिवर्सिटी के प्रो राजीव बंधोपाध्याय ने मैथमेटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स इन माइक्रोबायोलॉजी पर अपनी बात रखते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग के बारे में बताया.ब्राजील समेत कई देशों से आये शिक्षाविदों ने भी रखी अपनी बात
दुर्गापुर के प्रो समरजित कर, वेस्ट बंगाल के प्रो दिलीप मैटी, दिल्ली की डॉ नीलम, डॉ आदर्श आनंद, डॉ राकेश भाटिया, बंगला देश के प्रो राजीव बंधोपाध्याय, दिल्ली के प्रो अयुब खान, भेलोर के प्रो बीएस आर वी प्रसाद व अलाहाबाद से आये डॉ मनीष ने भी आमंत्रित व्याख्यान दिया. प्राचार्य सह संयोजक प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने सभी वक्ताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस अवसर प्राचार्य ने कहा कि दो दिनों तक गणितय मॉडल के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई. यह कांफ्रेंस गणित के विद्यार्थियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. ब्राजील के प्रो जोश प्रीक्वेरिया, आस्ट्रेलिया से प्रो संतोष और बांग्लादेश से प्रो हैदर अली विश्वास ने भी ऑनलाइन अपनी व्याख्यान दिया.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे प्रीटोरिया यूनिवर्सिटी के प्रो ओलुफेमी
दूसरे दिन चार दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रीटोरिया यूनिवर्सिटी के प्रो ओलुफेमी को बनाया गया था. मौके पर डॉ ललिता राणा, डॉ गोविंद झा, डॉ कन्हैया प्रसाद राय, डॉ कृष्णा कुमार, डॉ अंगद, डॉ अनिल बरनवाल, डॉ मधुलिका, डॉ संध्या, डॉ रोशन, विवेक कुमार राय, डॉ दुलारी, युगल किशोर राय, हेमंत कुमार सिंह, डॉ सरिता झा, अनिल कुमार, मिथलेश महथा, मनोज कुमार, वीरेंद्र प्रताप, डॉ जनार्दन प्रसाद, डॉ मधुसूदन, सनोज कुमार, मनोहर ठाकुर, प्रदीप, पद्मावती देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
साउथ अफ्रीका के प्रो ओलूफेमी एडेटुंजी ने की भारत के रहन-सहन की प्रशंसा
साउथ अफ्रीका के प्रीटोरिया यूनिवर्सिटी से आदर्श कॉलेज राजधनवार में आयोजित कॉन्फ्रेंस में भाग लेने पहली बार भारत आये प्रो ओलूफेमी एडेटुंजी ने यहां की संस्कृति, रहन-सहन और आबोहवा की प्रशंसा की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ बड़ी बात है. कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का मिलनसार व्यवहार मुझे हमेशा स्मरण रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

