तेली साहू समाज संघर्ष समिति (टीएसफोर)के कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू व लखनऊ के मनोज मुसाफिर साहू ने किया. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भागवत साह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही ने कार्यक्रम की अध्यक्षता.
जागरूकता और एकजुटता समाज के लिए वरदान : मनोज साहू
मनोज मुसाफिर साहू ने कहा कि जागरूकता और एकजुटता जाति समाज के लिए वरदान जैसा होता है. इसके लिए पहले जाति फिर किसी पार्टी के सिद्धांत को अपनाना होगा. कहा कि सुनील साहू एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. पिछले चार पांच वर्षों से अपने निजी स्वार्थ को त्यागकर समाज में एकजुटता और जागरूकता लाने के लिए वे सराहनीय प्रयास कर रहे हैं.सुनील साहू ने कहा कि मनोज जी पूरे देश के तेली समाज के हित की एक आवाज हैं. इनके बताये रास्ते को अपनाना होगा, तभी हमारा शोषित और उपेक्षित समाज शासक समाज बन सकेगा. समिति के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुंज बिहारी साव, राजू रंजन प्रसाद, जोधन नायक, मनोज गुप्ता ने भी अपने संबोधित किया. मौके पर मुरारी साव, दिलमोहन साहू, अशोक साहू, हीरालाल साहू, रघुबीर साहू, भुवनेश्वर साहू, कुलदीप साहू, विनोद साव, फागू साहू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है