देवरी के आपूर्ति पदाधिकारी कमला प्रसाद सिंह ने शनिवार को पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कार्डधारकों की ई-केवाईसी व ग्रीन कार्डधारकों के बीच राशन वितरण की समीक्षा की गयी. ई-केवाईसी की समीक्षा में पाया गया कि प्रखंड में कुल 34 हजार 694 राशन कार्ड में 1 लाख 68 हजार 890 लोगों का नाम जुड़ा है. इसका ई-केवाइसी में अब तक 72 प्रतिशत यानि 1 लाख 21 हजार 478 कार्डधारकों का ई-केवाइसी करवायी है. शेष 28 प्रतिशत यानि 47 हजार 412 कार्डधारकों की ई-केवाइसी 30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कहा कि 30 अप्रैल तक ई-केवाइसी नहीं करवाने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हट जायेगा. 12 अप्रैल तक ग्रीन कार्डधारकों को जून 2024 का खाद्यान्न वितरण करने का दिया निर्देश वहीं 12 अप्रैल तक ग्रीन कार्डधारकों को जून 2024 का खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अयोग्य कार्डधारकों की सूची उपलब्ध करवाने व पीडीएस दुकानों में सूचना पट्ट लगाने को कहा गया. बैठक में पीडीएस दुकानदार अजय पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, प्रेमचंद राय, सुरेंद्र वर्मा, राजेंद्र वर्मा, शोभन हाजरा, राम अयोध्या महथा, पिंटू हाजरा, रामेश्वर हाजरा, राधेश्याम साव, बलदेव यादव, सुरेश साव, मनोज कुमार राय, प्रदीप पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

