मृतक जमीला बीबी के पिता नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के महदाडीह गांव निवासी विस्पत मियां के आवेदन पर पति के अलावा चार लोगों को आरोपित किया गया है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर में जुम्मन मियां अपनी पत्नी जमीला बीबी के साथ स्नान व कपड़ा धोने के लिए घर से कुछ दूर स्थित उसरी नदी के किरतनियाडीह घाट गया था. कुछ देर बाद जुम्मन मियां घर आया और अपने घरवालों को जानकारी दी कि जमीला नदी घाट में बेहाश हो गयी है. परिजन वहां पहुंचे जहां जमीला मृत पड़ी थी. सूचना मिलने पर मृतका के पिता व अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. विस्पत मियां ने आवेदन देकर पति जुम्मन मियां, सोबराती मियां, गोतनी कलवा बीबी, सास मदीना खातून और ससुर सदीक मियां पर पुत्री की साजिश के तहत पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने जुम्मन को जेल भेज दिया. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

