आकर्षक झांकियों ने जीता लोगों का दिल
बिरनी प्रखंड के सिमराढाब के सच्चिदानंद बरनवाल के आवास पर सोमवार को मोदी सेवा ट्रस्ट की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पूर्व महाराजा अहिबरन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक भुनेश्वर मोदी उपस्थित थे. कार्यक्रम में कोडरमा के कलाकारों ने राधा-कृष्ण व गौरी-शंकर की भव्य झांकी प्रस्तुत की. कलाकारों ने फूल व गुलाल से होली खेलते हुए भक्ति होली गीत और नृत्य प्रस्तुत किये. इसके अलावा समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां बांटी. मौके पर अनिल मोदी, जयनारायण मोदी, सचिदानंद बरनवाल, पप्पू मोदी, संदीप मोदी, सत्यनारायण मोदी, विनोद मोदी, संतोष मोदी, जीतेंद्र मोदी, राजेश कुमार, बबलू मोदी, शिवकुमार मोदी, बिट्टू मोदी, रंजीत मोदी, सुरेश मोदी, महरु मोदी, अष्टमा देवी, भवानी देवी, रेखा देवी, पवन कुमार, सुमन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन समिति के संरक्षक अरविंद कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है