पुरानी जीटी रोड मंझलाडीह के समीप हुई घटना
बगोदर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड मंझलाडीह के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धरगुल्ली गांव का विनायक कुमार सिंह अपने चचेरे भाई अविनाश चरण सिंह के साथ बाइक से बगोदर की ओर आ रहा था. इसी दौरान जीटी रोड मंझलाडीह के समीप बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इसमें बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में ही विनायक की मौत हो गयी. अविनाश का इलाज हजारीबाग में चल रहा है. बगोदर पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि दोनों बगोदर काम से आ रहे थे. तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकरायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है