Giridih News : विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित की गयी. इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी एनसीडी कर्मियों समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को उच्च रक्तचाप जैसी मौन घातक बीमारी के प्रति जागरूक करना था. सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने बताया कि यह रोग बिना किसी लक्षण के धीरे-धीरे शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. उच्च रक्तचाप हृदय रोग, किडनी की खराबी और दृष्टि हानि जैसी समस्याओं का मुख्य कारण बन सकता है.
समय पर रोग की पहचान से बचाव संभव
कहा कि समय पर पहचान, नियमित जांच और सही जीवनशैली अपनाकर इस बीमारी से बचाव संभव है. उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, तनावमुक्त जीवन और समय-समय पर ब्लड प्रेशर की जांच जैसे उपाय अपनाकर हम इस रोग को रोक सकते हैं. इसके साथ ही इलाज के लिए दवाओं और जीवनशैली में बदलाव की जानकारी भी लोगों को दी गयी. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को इस बीमारी की गंभीरता, कारण, लक्षण और उसके नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी गई. जिला स्वास्थ्य समिति ने अपील की कि सभी लोग समय-समय पर रक्तचाप की जांच जरूर कराएं और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

