गिरिडीह में दूसरे दिन शुक्रवार को लगातार झमाझम बारिश होती रही. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने-अपने घरों में सुबह से ही दुबके हुए हैं. बारिश के कारण कई जगहों पर जल जमाव भी हो गया है. इसके कारण लोगों को पैदल के साथ वाहनों से भी आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हो रही इस दिन भर के बारिश में अब बिजली की भी समस्या सताने लगी है.
लगातार बारिश से बजबजा रहीं नालियां, घरों में घुस रहा पानी
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. ऐसे में कभी-कभी बिजली आती है लेकिन सिर्फ कुछ ही समय में फिर अंधेरा छा जाता है. कभी-कभी तो घंटों तक कई घंटों तक बिजली हुल रहती है. हालांकि बिजली की समस्या से बचने के लिए अस्पतालों, सरकारी दफ्तरों समेत गैर सरकारी दफ्तरों में इनवर्टर व जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है, लेकिन अधिक समय तक बिजली नहीं रहने के वजह से अब इनवर्टर व जेनरेटर भी जवाब देने लगे हैं. वहीं बिजली समस्या से आम लोगों को परेशानी का समना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बारिश के चलते कई इलाकों में नालियों बजबजाने लगी हैं. ऐसे में नाली का पानी लोगों के घरों में भी घुस रहा है.
ईद की खरीदारी पर भी असर
रमजान के 20 दिन गुजर चुके हैं और अब महज 10 दिन ही बाकी है, ईद का पर्व नजदीक आ रहा है. इसे लेकर लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी थी, इधर दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोग ईद को लेकर खरीदारी के लिए भी नहीं निकल पा रहे हैं.फसलों के बर्बाद होने की आशंका
लगातार हो रही बारिश से खेतों में पककर तैयार गेहूं की फसल के नुकसान होने की भी आशंका बनी हुई है. किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है. किसान बताते हैं कि खेतों में पानी जरूरी है, लेकिन जब जरूरत से ज्यादा पानी खेतों में चली जाती है, तो फैसले बर्बाद भी हो जाती हैं.आरओबी निर्माण स्थल के पास बने डायवर्सन से हो रही परेशानी
रेलवे फाटक सरिया के पास रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसे लेकर बनाया गया डायवर्सन राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, हर दिन दिन दर्जनों गाड़ियां यहां फंसती और दुर्घटनाग्रस्त होती हैं. वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दो दिनों से हो रही बारिश के यहां जल जमाव हो गया है. बताते चलें कि यह रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण रांची देवघर दुमका मुख्य मार्ग के बीच पड़ने वाले हजारीबाग रोड रेलवे समपार पथ पर किया जा रहा है. मुख्य मार्ग होने के बावजूद भी इस कार्य में जुड़े संवेदक की मनमानी के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारों की मानें तो निर्माण कार्य शुरू करने के पूर्व संवेदक को सड़क के दोनों ओर व्यवस्थित नाली, पानी निकासी की व्यवस्था व पक्का व मजबूत डायवर्सन का निर्माण किया जाना था. लेकिन नियमों का अनुपालन ना करते हुए संवेदक ने जैसे-तैसे डायवर्सन का निर्माण कर आरओबी का काम शुरू कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

