गावां प्रखंड में गुरुवार की शाम मूसलधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. शाम चार बजे से अचानक तेज हवा के साथ वर्षा व मेघगर्जन से लोग घरों में दुबक गये. बाजारों में सन्नाटा पसर गया. वर्षा के कारण कई स्थानों पर सड़क पर जल जमाव हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गावां पुल के पास पर जल जमाव से वाहनों की आवाजाही में दिक्कती हुई. यही हाल पिहरा पीडब्ल्यूडी से पिहरा बाजार के पहुंच पथ का भी हो गया. गावां बाजार से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क पर भी पानी जमा हो गया है. हवा से आम का टिकोला गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है