19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prabhat Khabar Impact: धनवार बस स्टैंड से हटाया गया कचरे का ढेर

Prabhat Khabar Impact: धनवार बस स्टैंड में फैली गंदगी और कचरे के ढेर के कारण यात्रियों को हो रही भारी परेशानी का समाचार प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ और सफाई कर्मियों की टीम को मौके पर भेजकर पूरे बस स्टैंड परिसर की सफाई करायी गयी.

बस स्टैंड के बगल में लंबे समय से जमा कचरे के मध्य से राहगीरों व यात्रियों को दुर्गंध, मच्छरों और गंदगी की समस्या से जूझना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों ने बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था. लेकिन समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए कचरे को जेसीबी एवं ट्रैक्टर से हटवाया गया. सफाई कर्मियों ने पूरे परिसर में झाड़ू लगाकर तथा कचरा उठाकर जगह को पुनः उपयोग योग्य बनाया. स्थानीय अरविंद साव, विकेंद्र साहू, अजय रंजन, सुनीता विश्वकर्मा, राजू पांडेय, उत्तम गुप्ता, विनय संथालिया आदि जनप्रतिनिधियों व यात्रियों ने इसकी सराहना की है.

आगे भी रहेगी विशेष निगरानी : हर्षवर्धन

नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन कुमार ने बताया कि बस स्टैंड की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए टीम को निर्देशित किया गया है. आगे से गंदगी जमा न होने देने हेतु विशेष निगरानी की जाएगी. बताया कि इस प्रशासनिक उलझन का सीधा खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बस स्टैंड में अतिक्रमण की स्थिति इतनी भयावह है कि एक भी वाहन परिसर के भीतर प्रवेश नहीं कर पाता. परिणामस्वरूप बसें मुख्य सड़क पर ही खड़ी होकर यात्रियों की प्रतीक्षा करती है जिससे सरिया–धनवार–खोरीमहुआ मुख्य मार्ग पर हर समय जाम की समस्या बनी रहती है. बताया कि बस स्टैंड हस्तांतरण को लेकर विभागीय पत्राचार लगातार किया जा रहा है, लेकिन हर बार जिला परिषद द्वारा नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर दी जाती है और नगर पंचायत अधिकार से वंचित रह जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel