बनवासी विकास आश्रम के तत्वावधान में बुधवार को शिविर लगाकर अटका के बुढ़ाचांच बिरहोरटंडा के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. डॉ चांदनी पाठक व उनकी टीम ने 35 लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर, बच्चों का पोषण, महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरत के अनुसार दवा गी. संस्था के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार ने बताया कि शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और चिकित्सा सेवा उन क्षेत्र में पहुंचाना है, जहां सुविधाओं की कमी है. डॉ चांदनी पाठक ने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और साफ-सफाई का महत्व समझाया. शिविर में सामुदायिक कार्यकर्ता कृष्णा हेंब्रम, उदय सोनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

