झारखंडधाम. जमुआ प्रखंड के पालरा निवासी 50 वर्षीय लालजीत कोड़ा की मौत बरगद पेड़ की डाल काटने के दौरान पेड़ से गिरने से हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. लालजीच अपने खेत की ओर पेड़ की शाखा को बढ़ने से रोकने के लिए छांट रहा था. पेड़ के नीचे उसकी पत्नी खड़ी थी. इसी दौरान वह डाल के साथ नीचे गिर गया. उसकी कनपटी और सीने में गंभीर चोट लगी. उसके गिरने के बाद पत्नी ने हो हल्ला किया. हल्ला सुनकर ग्रामीण पहुंचे तथा उसे उठाकर इलाज के लिए जमुआ रेफरल अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सक में उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि वह अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. वह पत्नी सहित अन्य तीन बच्चों को छोड़ चला गया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर मुखिया आशा देवी, समाजसेवी रंजीत मंडल, त्रिभुवन मंडल सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ दिलाने का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है