अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर गृहे-गृहे यज्ञ अभियान के तहत वैशाख पूर्णिमा व बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विश्व स्तर पर 24 लाख से अधिक घरों में एक साथ एक समय सुबह आठ से 12 बजे तक हवन यज्ञ संपन्न किया गया. बुद्ध पूर्णिमा के एक दिन पूर्व जिले के तीन स्थानों क्रमशः बिरनी प्रखंड के सामुदायिक भवन तुलाडीह, अन्नपूर्णा मंदिर गांडेय बाजार व चैती दुर्गा मंडप भंडारीडीह में सामूहिक गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. गृहे गृहे यज्ञ अभियान के जिला संयोजक भागीरथ प्रसाद सिंह ने कहा कि एक साथ एक समय पर यज्ञ का आयोजन करने से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और नकारात्मक चिंतन व नकारात्मक शक्तियों का संघार होता है. जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि यह एक आध्यात्मिक प्रयोग है. इससे मन में छाई हुई आत्महीनता, निराशा आदि दुर्गुण समाप्त होते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार साव, विशेश्वर साव, पंकज केसरी, काशी प्रसाद, अरुण कुमार, सहदेव प्रसाद कुशवाहा, हरिहर मंडल, राजेश कुमार राम, राम प्रसाद नायक, मनोज शर्मा, महेश मोदी, संजय चौरसिया, तरुण रजक, पूनम बरनवाल, उर्मिला बरनवाल, उमा गुप्ता, मधु चौरसिया, पूनम राम, पुष्पा बरनवाल, मीरा बरनवाल, किशुन महतो, संगीता साव, सरिता साव, तुलसी पंडित सहित गायत्री परिवार के भाईयों और बहनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. उक्त जानकारी गायत्री परिवार के जय प्रकाश राम ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है