स्कूलों में दिशोम गुरु को दी गयी श्रद्धांजलि, वक्ताओं ने कहा
जिले के सरकारी स्कूलों में गुरुवार को दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान शिक्षकों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानाध्यापक शीलाभूट्ट कुमार व शिक्षक प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि गुरुजी राजनीतिक व्यक्ति से अधिक एक समाज सुधारक थे. उन्होंने आदिवासी समाज,गरीबों वंचितों, दलित के लिए हमेशा आवाज उठायी. झारखंड राज्य को अलग करने में उनका अहम योगदान है. अलग झारखंड के बाद उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री बने. लोकसभा के सांसद रहे. वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य थे. आज हमें उनके बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. उनके निधन से झारखंड के राजनीतिक व सामाजिक जगत में शून्यता आ गयी है जिसकी भरपायी निकट भविष्य में संभव नहीं है. कार्यक्रम प्रभारी सुरेश कुमार रजक, आदित्य कुमार झा, अजय कुमार महतो, नाजरा आमिर, उमेश कुमार सहित सभी छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
सरिया प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य तथा उच्च विद्यालयों में गुरुवार को दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. उनके चित्र पर सुमन अर्पित कर एक मिनट का मौन रखा गया. शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिबू सोरेन की जीवनी बतायी. उत्क्रमित उवि कैलाटांड़, उमवि चंद्रमारणी व धोवारी, मवि सरिया (बालक), प्लस टू उवि सरिया, उप्रावि कोवडिया टोला, उमवि सरिया टोला, उउवि नावाडीह व बागोडीह सहित अन्य विद्यालयों में श्रद्धांजलि दी गयी.गांडेय व देवरी में भी सभा का आयोजन
प्रखंड के शिक्षण संस्थानों में दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. गुरुजी की जीवनी पर परिचर्चा समेत अन्य कार्यक्रम हुए. कस्तूरबा विद्यालय गांडेय, पीएम श्री मवि गांडेय, मवि परमाडीह उर्दू, आदर्श उवि बुद्धूडीह समेत अन्य स्कूलों में श्रद्धांजलि सभा हुई.
श्रद्धांजलि सभा में रनिंग इधर, देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. बच्चों ने उनकी जीवनी और झारखंड गठन का इतिहास जाना. प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर विप्रस अध्यक्ष पवन कुमार राय, शिक्षक शोभरन मंडल, क्रांति हांसदा, विजय शर्मा, उमेश मंडल, सीमा दास, मो मुस्तकीम, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

