सरिया. प्लस टू उच्च विद्यालय सरिया में बुधवार को मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुई. अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय कुमार प्रभाकरण ने की. गोष्ठी में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. शिक्षकों को कई निर्देश दिये गये. कहा गया कि प्रत्येक कार्य दिवस में मध्याह्न भोजन का एसएमएस आवश्यक रूप से करें. छात्र व शिक्षक की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी पोर्टल से प्रतिदिन भेजने की बात कही गयी. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्रों की अद्यतन स्थिति, अपार आइडी जनरेट करना, प्रयास कार्यक्रम का संचालन, रेल प्रोजेक्ट समेत अन्य मुद्दों पर मंत्रणा हुई. विद्यालयों का रूटीन, नोट्स ऑन लेसन, नियमित घंटी संबंधित विषयों पर ध्यान देने, पोस्ट ऑफिस में बच्चों का खाता खुलवाने, ई कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु सभी कोटि के अध्ययनरत बच्चे का रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया गया. उपस्थित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वह प्रत्येक कार्य दिवस में विद्यालय बंद के उपरांत राष्ट्रगान एवं छात्र-छात्राओं की गिनती आवश्यक रूप से करें. मौके पर भारत कुमार महतो, शत्रु राम महतो, प्रकाश पांडेय, भागवत दास, रमेश वर्मा, संजय सिंह, नरेश मंडल, गुड़िया कुमारी, शिवशंकर रूपांशु, किरण कुमारी, लीलावती कुमारी, लीला देवी, आदित्य कुमार शर्मा, सहदेव पांडेय, कुमारी अलका, सुशील कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

