जिलेभर में शहर समेत गांवों में जगह-जगह होली की धूम मची हुई है. होली से पहले ही जिलेभर में जगह-जगह विद्यालयों, दफ्तरों समेत चौक-चौराहों पर जगह-जगह लोग होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहें हैं. जिलेभर में जगह-जगह चहुंओर गुलाल उड़ने लगा है. इसी क्रम में बुधवार को भी कई जगहों पर विभिन्न संगठनों, लोगों और संस्थाओं की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
अधिवक्ता संघ ने वकालतखाना में मनाया होली मिलन समारोह
गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ ने वकालतखाना में होली मिलन समारोह मनाया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने की. समारोह में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को रंग लगाया. अध्यक्ष प्रकाश सहाय व महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है. हम सबों को मिलकर होली खेलनी है. शराब का सेवन बिल्कुल नहीं करना है. मौके पर उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, अधिवक्ता दशरथ प्रसाद, स्वप्न कुमार, संजीव कुमार, कौशल कुमार, चंदन सिंह, रविंद्र कुमार, दीपक उजाला, ज्योतिष सिंह, निरंजन कुमार, अमित सिन्हा, मनीष मंडल, सूरज नयन, महीप मयंक, आदिल, मीता ठाकुर, प्रमिला मेहरा, मीरा कुमारी, सुनीता शर्मा कल सहाय उपस्थित रहे.
छुट्टी होने पर बच्चों ने खेली होलीइधर, होली को लेकर स्कूलों में छुट्टी के बाद बाहर निकले छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जमकर मस्ती की. वहीं, बाजार में लोगों ने जमकर रंग-अबीर की खरीदारी की. होली को लेकर दिन भर में बाजार में भीड़ रही. इसके कारण सड़कें जाम रही जाम देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है