दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में लेगा भाग अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल, रांची में 16 मई को इन्सपायर अवार्ड के तहत आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में गिरिडीह के गोविंद अग्रवाल का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गिरिडीह जिले से छह प्रतिभागी शामिल हुए थे. इसमें मकतपुर उवि गिरिडीह के गोविंद अग्रवाल का चयन हुआ है. डीइओ वसीम अहमद ने ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर से 139 मॉडल प्रस्तुत किये गये. इसमें सर्वश्रेष्ठ 15 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया. इसमें गिरिडीह के गोविंद अग्रवाल का मॉडल भी शामिल है. मकतपुर उवि के प्राचार्य चंदन सिंह ने गोविंद को शुभकामनाएं देते हुए कि कहा कि उसने अपनी सोच और समझ से ऐसा मॉडल तैयार किया है, जिसमें वर्तमान चुनौतियों से निपटने का रास्ता बताया गया है. गोविंद ने इनफिनिटी रेफरीज्रेटर बैग का मॉडल प्रस्तुत किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है