पार्टी के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन काल से ही झारखंड में किसानों को उनकी फसल का लाभ नहीं मिल पाता. बिचौलियों के माध्यम से पूंजीपति ही उसका लाभ उठा लेते हैं. मौजूदा सरकार गठन के पहले गठबंधन में शामिल दलों ने इस बात की घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनने पर किसानों को पूरी सहूलियत दी जायेगी. लेकिन, कुछ खास हुआ नहीं. भाजपा शासन जैसे ही किसानों की मेहनत का लाभ बिचौलिये उठा रहे हैं. इस वर्ष धान की फसल अच्छी हुई है. यदि सभी पंचायतों में धान खरीदने की व्यवस्था और अग्रिम राशि नहीं भेजी गयी, तो फिर से किसानों को लगभग आधी कीमत पर धान बेचने पर विवश होना पड़ेगा. मांग करने वालों में फाब्ला के संजय चौधरी, राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, मनोज यादव, शंभु ठाकुर, शिवनंदन यादव, शंभु तुरी, पंकज वर्मा भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

