डुमरी थाना क्षेत्र के बड़की बेरगी पंचायत स्थित नारायणपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मंगलवार की रात चोरों ने कागजात व अन्य सामान चोरी कर लिया. इस संबंध में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हरिओम प्रजापति ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया है कि बुधवार को जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि आरोग्य मन्दिर के पीछे के दरवाजे का ताला व सभी खिड़कियों में लगा शीशा टूटा पड़ा है. अंदर जाकर देखा तो ओपीडी रजिस्टर, एनसीओ रजिस्टर, मेडिसिन रजिस्टर, मीटिंग रजिस्टर, स्टेथेस्कोप, निरोध का डब्बा नहीं था. साथ ही चोरों ने वाटर सप्लाई की मोटर में लगा तार भी काट कर ले गया था. अन्य सामान और पत्थर फर्श पर बिखरा पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

