सदर हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉ फजल अहमद ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक की बच्चियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया गया. पढ़ाई का सही तरीका बताया. कहा कि सही तरीके से पढ़ाई नहीं करने पर सिरदर्द शुरू हो जाता है. मोबाइल से बचने का उपाय बताया. समस्या होने से अकेले नहीं रहने, तुरंत शिक्षक या परिवारों के सदस्य से सहयोग लेना पर जोर दिया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य दयानंद कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका ओजरा जलील, कृष्णा प्रिया समेत जिला समाज कल्याण विभाग व बाल संरक्षण इकाई के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

