गांडेय थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 मई की सुबह घर से गायब हुई युवती को पुलिस ने बिहार से बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार 17 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती संदेहास्पद स्थिति में घर से गायब हो गयी थी. युवती के परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद युवती के पिता ने 18 मई को गांडेय थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी और एक मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया. आवेदन मिलने के बाद गांडेय पुलिस तकनीकी सहयोग से युवती की खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में युवती का लोकेशन बिहार में मिला. इसके बाद गांडेय पुलिस बिहार पहुंची और युवती को बरामद कर रविवार की रात गांडेय पहुंची. सोमवार को पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है