सड़क निर्माण की जिम्मेदारी बिहार की एजेंसी मनीषा कंस्ट्रक्शन को दी गयी है. जबकि, पथ निर्माण विभाग की देख-रेख में सड़क बनायी जा रही है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि धीमी गति को लेकर कई बार संवेदक को फटकार भी लगायी गयी है. लेकिन, संवेदक लापरवाही कर रहा है. विभाग के निर्देश के बाद भी संवेदक कई बार चुप्पी साध लेता है. गिरिडीह से पचंबा की यह सड़क मात्र 5.7 किमी है. लेकिन, विभाग इसे टुकड़ों में बांटकर निर्माण का कार्य कर रहा है. इस मार्ग पर कई स्थान पर सड़क को काटकर छोड़ दिया गया है. शहर के लोगों का कहना है कि संवेदक सड़क पर पानी तक नहीं डालता है, जिसके कारण वाहनों के परिचालन से आसपास रहने वाले और सड़क पर चलने वाले लोग धूल-धक्कड़ से परेशान हैं. यदि प्रकृति की बारिश होती है तो कुछ राहत मिल पाता है. लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य तेजी से नहीं हुआ, तो दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे महापर्व पर भी लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ेगा.
नालियों के निर्माण अधूरा रहने से बह रहा है सड़कों पर पानी
सड़क के दोनों किनारों पर नाला का निर्माण किया जाना है. नाला का निर्माण भी साथ ही साथ चल रहा है. लेकिन इसकी गति भी काफी धीमी है. कई स्थानों पर नाली को आपस में नहीं जोड़े जाने के कारण जगह-जगह नाला का पानी जमा हो जा रहा है और सड़कों पर बह रहा है. इससे भी लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. एक ओर नाला का पानी और दूसरी ओर बारिश का पानी होने से कई स्थानों पर कीचड़ की स्थिति बन गयी है.सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाना बड़ी चुनौती
अभी तक सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण पूरी तरह से मुक्त नहीं कराया जा सका है. कई बार अतिक्रमणकारियों को सड़क मुक्त करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. जानकारी के अनुसार शहर के कई होटलों ने इस मुख्य मार्ग पर अपना कब्जा जमा रखा है. पचंबा से लेकर गिरिडीह धार्मिक स्थल के साथ-साथ कई घरों का निर्माण भी सड़कों को अतिक्रमण करके किया गया है. कई होटलों के संचालक मापी करने वाले अमीन के साथ सांठ-गांठ कर कार्य को भी प्रभावित कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पचंबा में स्थित एक होटल ने सड़क का सबसे ज्यादा अतिक्रमण किया है. इस स्थल पर पथ निर्माण विभाग की सड़क की चौड़ाई 123 फीट है, जबकि होटल संचालक की मिलीभगत से यहां सड़क की चौड़ाई कम करने का प्रयास किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो नक्शा के अनुसार अतिक्रमण मुक्त कराने में भेदभाव किया जा रहा है. इससे भी शहर के लोगों में आक्रोश है.
दुबारा लगाया जायेगा सड़क निर्माण का कार्य
प्रथम चरण में सड़कों को कई स्थानों पर अतिक्रमण मुक्त नहीं कराये जाने के कारण सड़क का चौड़ीकरण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. विभागीय सूत्रों के अनुसार गिरिडीह से पचंबा के बीच सड़क की चौड़ाई 100 फीट रहेगी. बताया गया कि केवल एक ही स्थान ऐसा है जहां सड़क की चौड़ाई 60 फीट है. विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रथम चरण में जैसे-तैसे कार्य को किया गया है. लेकिन, दूसरे चरण में अतिक्रमण को पूरी तरह से मुक्त कराने के बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य मापी के अनुसार पूरा कर लिया जायेगा.
दुर्गापूजा तक कालीकरण कार्य पूर्ण करने का दिया है निर्देश : कार्यपालक अभियंता
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामविलास सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति से लोगों को परेशानी हुई है, लेकिन इस बार सख्ती के साथ संवेदक को निर्देश दिया गया है कि वह दुर्गापूजा के पूर्व कालीकरण यानि डीबीएम का कार्य पूर्ण कर ले. श्री सिंह ने कहा कि डिवाइडर का काम चल रहा है. इसके पूर्ण होते ही सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर सड़क का अतिक्रमण है, जिसके कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. जिला प्रशासन और गिरिडीह अंचल को सारी स्थिति से अवगत कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

