थाना प्रभारी आकाश सिंह भारद्वाज ने बुधवार सुबह आठ बजे तीनों को उनके घर से गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारोपियों ने गुनाह कबूल करते हुए बताया है कि एतवारी साव ने जीतकुंडी निवासी सह टायर दुकानदार थांभी साव से ट्रैक्टर का टायर खरीदा था. उसी में 1200 रुपये बकाया था. इसी को लेकर बीते 19 मार्च को एतवारी साव अपने ट्रैक्टर से राजधनवार क्षेत्र में सीमेंट उतारकर वापस घर लौट रहा था. इसी बीच एतवारी साव को आते हुए थांभी साव के पुत्र देवेंद्र साव ने देख लिया. उसने ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया लेकिन एतवारी ने ट्रैक्टर को नहीं रोका, इसके बाद तीनों ने बाइक से पीछा कर ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा.
ईंट से माकर की थी ट्रैक्टर चालक की हत्या
ट्रैक्टर चालक एतवारी साव को रुकने का इशारा करने पर जब उसने ट्रैक्टर नहीं रोका, तो देवेंद्र साव ने ईंट उठाकर उसके माथे पर मार दिया. इससे वह घायल होकर चलते ट्रैक्टर से गिर पड़ा. इसके बाद उसकी मौत हो गयी. साथ ही ट्रैक्टर माखमरगो पंचायत भवन से सटकर रुक गया था. बताया कि मृतक की पत्नी ने पहले किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया था. इसर ओडी केस दर्ज किया गया था, उसके बाद फिर से मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को तीनों धर दबोचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है