मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी स्थित जोगिया अहरी के पास सोमवार की शाम गौतम भारती के साथ मारपीट व लूटपाट की गयी. इसमें गौतम घायल हो गया. घायल ने पुलिस को आवेदन देकर बताया था कि वह शाम 7 बजे तालाब से स्नान कर घर लौट रहा था. इसी दौरान आशीष साव ने रॅड से हमला कर दिया. इससे वह बेहोश होकर गिर गया. बेहोशी का हालत में आशीष ने उसके गले से चांदी के चेन व सात सौ रुपये नकद लेकर भाग गया. उसे बेहोश देख स्थानीय लोगों जुटे और सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

