पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. जानकारी के अनुसार मलोली देवी अपने बड़े बेटे सचिन मरांडी और 4 वर्षीय पोता आर्यन मरांडी के साथ बाईक से अपने रिश्तेदार के घर फुलची पंचायत के पंचरुखी गांव जा रही थी. पंचरुखी जाने के क्रम में परहेता गांव के पंचायत भवन के समीप अचानक बाईक अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में महिला, उसका बेटा और पोता घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और अहिल्यापुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सानी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को समुचित इलाज के लिए गांडेय सीएचसी भेजा. सीएचसी में रंजीत मरांडी और आर्यन मरांडी का इलाज किया गया, जबकि डाक्टरों ने मलोली देवी को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मृतका के परिजन, पंचायत के मुखिया नवीन कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान अनिल टुडू, अहिल्यापुर के थाना प्रभारी दल-बल के साथ गांडेय सीएचसी पहुंचे. वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. इधर घटना के बाद पंचायत के मुखिया नवीन वर्मा और ग्राम प्रधान ने सभी परिजनों को ढांढ़स बंधाया और सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बता दें कि मृतका सुजना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय सुजना में रसोइया का काम करती थी. मृतका के तीन लड़के हैं, जिसमें दो की शादी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

