23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: डीसी से मिला संयुक्त मोर्चा का शिष्टमंडल

Giridih News: संयुक्त मोर्चा गिरिडीह विगत बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में मोर्चा के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एनओसीजीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार के नेतृत्व में डीसी से मिला. इस दौरान छह सूत्रों मांगों पर वार्ता हुई.

आवंटन प्राप्त होते ही संघ-महासंघ की मांगों पर कार्यवाई होगी. कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा के स्थानांतरण मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई. डीसी ने शिष्टमंडल को बताया कि इनके मुद्दे पर पूर्व में भी चर्चा हुई है. इनका मुख्यालय अंचल था, अंचल के निकटतम अंचल में इनका स्थानांतरण हुआ है. यदि जिला मुख्यालय या राज्य मुख्यालय में कोई संघ-महासंघ के पदाधिकारी कार्यरत होंगे तो उनका स्थानांतरण नहीं होगा. इस मामले में शिष्टमंडल ने डीसी से अनुरोध किया कि सहानुभूतिपूर्वक इस मुद्दे पर विचार किया जाये. लिपिक रौनित कुमार भारती के अभ्यावेदन पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. शिष्टमंडल में रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, रूपलाल महतो, मुक्तेश्वर प्रसाद, लखन लाल पंडित, दिनेश्वर कुमार हाजरा, जवाहर दास आदि शामिल थे.

छह सूत्री मांगों पर हुई वार्ता

Giridih News: संयुक्त मोर्चा गिरिडीह विगत बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में मोर्चा के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एनओसीजीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार के नेतृत्व में डीसी से मिला. इस दौरान छह सूत्रों मांगों पर वार्ता हुई. मुख्य रूप से निलंबित जनसेवक समेत अन्य कर्मियों पर त्वरित निर्णय से निलंबन समाप्त करने, मनीष भारती लिपिक, आलोक त्रिगुनाइत समेत एसीबी मामले पर त्वरित निलंबन समाप्ति पर कार्यवाई, संघ-महासंघ के पदाधिकारी का स्थानांतरण मुख्यालय से वापस लेने, पंचायत सचिव जिनका दो वर्ष सेवा अवधि पूर्ण हो गयी है, उनकी सेवा संपुष्टि त्वरित करने करने शामिल है. वहीं विधि व्यवस्था में संलग्न कर्मी के साथ वाहन एवं पुलिस बल की मुहैया के मुद्दे पर डीसी ने बताया कि राज्य स्तर पर इस मद में आवंटन प्राप्त कराने की दिशा में कार्यवाई चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel