बगोदर में हर साल की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी पर साहू समाज रावण दहन करेगा. इसकी तैयारी को लेकर बगोदर के विवाह हॉल में बैठक की गयी. दो अक्तूबर को बगोदर स्टेडियम में रावण का पुतला दहन किया जायेगा. इसको लेकर कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव अशोक निराला, कोषाध्यक्ष अमित कुमार को बनाया गया. कहा गया कि पूरी व्यवस्था के बीच रावण का पुतला दहन होगा. इसको लेकर कमेटी ने व्यापक प्रचार-प्रसार, कोष संग्रह व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सोनू कुमार ने बताया कि इस बार इस आयोजन का यह चौथा वर्ष है. बगोदर जैसे छोटे से ग्रामीण क्षेत्र में रावण दहन करना अपने आप में आकर्षण का केंद्र है. इसकी और भव्य तरीके से तैयारी की जायेगी. बगोदर स्टेडियम में करीब 65 फीट ऊंची रावण की प्रतिमा बनायी जायेगी. इसमें विधायक समेत तमाम अन्य अतिथि शामिल होंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए कई निर्देश दिये गये. बैठक में रंजीत कुमार, राजू साव, राजेश साव, सिंटू कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

