बता दें कि उक्त सड़क के दोनों किनारे स्थित घरों का पानी सड़क पर आने से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. इससे उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी से की थी और शीघ्र ही तिसरी ब्लॉक के पास और संत मैरिज स्कूल के समीप जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की थी. इसके बाद श्री मरांडी ने विभाग के आला अधिकारियों से बात कर सड़क की मरम्मत कराने को कहा. इसके बाद विभाग द्वारा उक्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए टेंडर निकाला गया और फिर रविवार को उक्त सड़क की मरम्मत और कालीकरण करने का कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

