घायल बच्ची सतगावां के बजनिया गांव निवासी मो रहीम अंसारी की 8 वर्षीय पुत्री सायिना परवीन है. वह अपने मामा की शादी में शामिल होने के लिए मंझने आयी थी. मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे वह घर के बाहर खड़ी थी. इसी बीच बिहार जा रहे एक पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
पैर बुरी तरह से हो गया क्षतिग्रस्त
हादसे में बच्ची का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गावां अस्पताल पहुंचाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ काजिम खान ने बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पकड़ लिया. उसे बाद में पुलिस जब्त कर गावां थाना ले आयी. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है