तिलक देने के लिए बिहार के चकाई प्रखंड के गोविंदपुर गांव से लोग तिसरी प्रखंड की गड़कुरा पंचायत के कटकोको गांव आये हुए थे. तिलक चढ़ाने के बाद वे लोग वापस चकाई जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक कार से आमने सामने उसकी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी वाहन बीच सड़क पर ही पलट गया. इसके बाद कार में सवार लोग कार को छोड़कर भाग गये. सवारी पिकअप वाहन में काफी संख्या में लोग सवार थे. इसमें से आठ लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इसके बाद दोनों गाड़ी को थाना ले आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

