मृतक की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो निवासी चीतो दास के पुत्र उमेश दास (36) के रूप में हुई है. बुधवार की सुबह कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर शव पर पड़ी.
सूचना पर पहुंची पुलिस सबसे पहले शव की पहचान में जुट गयी. कुछ देर में पचंबा इलाके का ही रहने वाला राजदेव दास वहां पहुंचा और खुद को मृतक का भाई बताया.आधार कार्ड के आधार भी मृतक की पहचान की गयी. इसके बाद पचंबा पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के भाई ने जताई हत्या की आशंका
शव की स्थिति को देखने के बाद मृतक के भाई राजदेव दास ने हत्या की आशंका जतायी है. कहा कि वह गांव की जगह पचंबा में रहकर एक होटल में काम करता था.
उसे शराब पीने की भी लत थी. लेकिन, जिस तरह से उसके शव पर चोट के निशान हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि उसकी हत्या करने के बाद यहां फेंक दिया गया है. कहा कि किसी ने उसे घटनास्थल से फोन किया, तब वह यहां आया.जांच की जा रही है : थाना प्रभारी
पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से सभी पहलुओं की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

