जनहित फुटबॉल क्लब सलैयाटांड़ भेलवाघाटी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को संतोष स्पोर्टिंग क्लब बरजोडीह व सनसाइन पब्लिक स्कूल पांडेयडीह के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही. इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में पांडेयडीह की टीम ने बरजोडीह की हराया. रेफरी पिंटू व इनामुल हक व उद्घोषक इशाक अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी व नासिर हुसैन थे. पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य प्रणव वर्मा, जिप सदस्य उस्मान अंसारी, समाजसेवी चंदन सिंह, मुखिया लाला अशोक कुमार, मोजाहिद अंसारी, सुखदेव हाजरा, किशुन यादव, देवानंद हाजरा, रूपेश सिंह, जाकिर अंसारी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. आयोजन में अध्यक्ष विनय मरांडी, सचिव टेकनारायण हांसदा, कोषाध्यक्ष मिन्हाज अंसारी, संचालक मुस्तकिम अंसारी, राजकुमार हाजरा, टेकनारायण हांसदा, सद्दाम अंसारी, प्रेमसुंदर मरांडी, मधु अंसारी, प्रकाश राय, खूबलाल साव, सचिन साव, प्रवीण किस्कू, जमाल अंसारी, रोजन अंसारी, काजिम अंसारी, मजलूम अंसारी, बबलू हेंब्रम, मदन हेंब्रम, खलील अंसारी आदि ने अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

