हीरोडीह थानांतर्गत दुबे बांध के करीब सोमवार की रात नौ बजे ट्रेन की चपेट में आने से नरेश तुरी (45) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि झारखंडधाम हॉल्ट पर उसने ट्रेन पकड़ी थी. स्टेशन से एक किमी दूर झारखंडधाम और रेंबा स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ. यात्री का एक पैर और हाथ की उंगलियां कट गयी थीं. इससे प्रतीत होता है कि ट्रेन से गिर जाने से यह घटना हुई है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

