हादसा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और एक बोलेरो वाहन की टक्कर के बाद हुआ. बताया जाता है कि सेवाटांड़ निवासी झरिलाल महतो, प्रकाश महतो और हीरालाल महतो एक ही बाइक पर सवार होकर तेलखरा की ओर से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सेवाटांड़ गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक चला रहे झरिलाल महतो सड़क पर गिर पड़े, जबकि बाइक पर सवार अन्य दो लोग प्रकाश महतो और हीरालाल महतो सड़क के किनारे जा गिरे. इसी बीच बाइक के पीछे-पीछे आ रहा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर सड़क पर गिरे 42 वर्षीय झरिलाल महतो को रौंदते हुए आगे बढ़ गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही झरिलाल महतो, पिता हेमलाल महतो की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद बोलेरो और ट्रैक्टर के चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए. मौत की खबर मिलते ही परिजन झरिलाल महतो का शव घर ले आए और वाहन मालिकों से मुआवजे की मांग को लेकर शव को पुलिस के हवाले करने से इंकार कर दिया. इस कारण लगभग 15 घंटे तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका. मंगलवार को डुमरी थाना प्रभारी प्रणित पटेल पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

