दीपावली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बाजारों में रौनक बढ़ते जा रही है. रोशनी के पर्व के लिए घरों को सजाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. महिलाएं बड़ी संख्या में खरीदारी करने बाजार पहुंच रहीं हैं. शहर के मुख्य बाजारों में इन दिनों रंग-बिरंगे झालर (इलेक्ट्रिक लाइट), फैंसी लाइट, पारंपरिक दीये, मोमबत्तियां, फूल-लड़ी और अन्य साज-सज्जा की दुकानें सजकर तैयार हैं. दुकानों पर लगी आकर्षक लाइटें और सजावट की सामग्री ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

