जमुआ गिरिडीह मुख्य मार्ग पर धरचांची पेट्रोल पंप के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मजदूर 40 वर्षीय हुलास मोदी गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी गांव का रहनेवाला है. वह पिछले कई दिनों से धरचांची रोड के किनारे बन रहे मकान में अपने कुछ सदस्यों के साथ मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था. हर दिन की तरह काम से छूटने के बाद राशन का सामान लेने वह दुकान जा रहा था. इसी बीच गिरिडीह की तरफ से जेएच 11 क्यू 9274 नंबर की पिकअप वैन ने सामने से मजदूर को धक्का मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घटना की खबर पाते ही एसआई रोहित सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया.
क्या कहते हैं पुलिस के अधिकारी
जमुआ के एसआई रोहित सिंह ने बताया कि मृतक हुलास मोदी का शव बरामद किया गया है. मृतक के परिवार द्वारा आवेदन देने पर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

