जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने मंगलवार की देर रात को खरगडीहा गोशाला में ऐतिहासिक गोपाष्टमी मेला का उद्घाटन किया. उन्होंने मेला में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला जमुआ की गौरवशाली पहचान और हमारी गहरी आस्था का प्रतीक है. कहा कि खरगडीहा गोशाला से मेरा जुड़ाव पिछले कई वर्षों से रहा है. गोशाला के विकास के लिए हम विधानसभा स्तर पर इस मामले को सदन में उठायेंगे. मौके पर गोशाला समिति के सचिव सुरंजन सिंह, स्थानीय मुखिया रंजीत राम, रवींद्र कुमार यादव, दशरथ साव, गुड्डू राय, पिंटू साव, अरमेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, नीरज गुप्ता, धीरेंद्र साव, संजू राय, दशरथ शर्मा, विकास मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

