हीरोडीह थाना क्षेत्र के बड़ाडीह गांव के बीपीएल पेट्रोल पंप के कुछ दूरी पर हाई स्पीड चारपहिया ने साइकिल सवार उगन साव को ठोकर मार दी. इससे वह घायल हो गया, उसे बेहतर इलाज के लिए राजधनवार रेफरल अस्पताल भेज दिया गया. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस वाहन को फोन कर परसन ओपी अंतर्गत बाराजोरी के उगन साव के इलाज में सहयोग किया. बताया जाता है कि उगन साव अपनी बहन के घर हीरोडीह थाना क्षेत्र के सलैया गांव आया था. वहां छठ पूजा का प्रसाद पहुंचाकर वह अपने घर बरजोरी लौट रहा था. वह पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था. इसी बीच सामने से आ रहे काले रंग की चारपहिया ने अधिक गति तेज होने के कारण उसे ठोकर मार दी, और वाहन समेत चालक भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

