तिसरी गांधी मैदान में शुरू हुआ गणेश महोत्सव
27गिरिडीह9-कर गणेश उत्सव की हुई शुरुआत.तिसरी.
तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में नवयुवक समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव की शुरुआत बुधवार को भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा का अनावरण व पूजा के साथ हुई. साथ ही पांच दिवसीय मेला की भी शुरुआत हुई. इसमें कई तरह के झूले और दुकानें लगायीं गयीं हैं. बुधवार को पूजा के पूर्व समाजसेवी राजू शर्मा के सौजन्य से चार घोड़े के बने रथ पर 51 किलो के लड्डू को रखकर नगर भ्रमण किया गया. फिर लड्डू को श्री गणेश जी की प्रतिमा के सामने रख पूजा की गयी. आयोजन में पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल यादव, मुकेश प्रजापति, उदय यादव, रंजन यादव, यशवंत सिंह, प्रवीण सिंह, कुंदन सिंह, सोनू पाठक, मोनू पाठक, नितेश सिन्हा, पप्पू यादव, आकाश साह, सत्यम उपाध्याय, आर्यन सिन्हा, नितेश यादव, अजय यादव, प्रशांत गुप्ता आदि सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

