डीसी रामनिवास यादव ने बुधवार की सुबह गांडेय स्थित जवाहर नवोदय का औचक निरीक्षण किया. विद्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने विद्यार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत की और शिक्षकों को कई निर्देश दिये. उपायुक्त सुबह 6.50 बजे ही विद्यालय पहुंचे. उन्होंने विद्यालय के एसेंबली के समय विद्यार्थियों को संबोधित किया और अपना छात्र जीवन साझा किया. कहा कि विद्यालय के सभी बच्चे आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहें. विद्यालय के सभी नियमों का पालन करें, साथ ही सभी बच्चे शिक्षकों का आदर करें और अनुशासित तरीके से विद्यालय में रहें. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार झा, प्रभारी प्राचार्य शरद कुमार सहित अन्य शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में अनावश्यक लोगों को पहुंचने पर रोक लगायें. बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में पिछले शनिवार की रात को कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा नौंवीं के छात्रों के साथ मारपीट की थी. अभिभावकों के हो-हंगामा पर विद्यालय प्रबंध समिति ने घटना में शामिल 11वीं के आठ छात्रों को घर भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

