14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Giridih News: कोडरमा-कोवाड़-भरकट्टा सड़क पर गुरुवार की शाम 7.30 बजे खरखरी शिवमंदिर के समीप कार संख्या डब्ल्यूबी 11ई 7772 ने सामने से आ रही बाइक में धक्का मार दिया. इसमें खरखरी के रहने वाले राजदेव राणा (50) की मौत हो गयी. वहीं, प्रमोद बैठा (40) गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे को आंजाम देने के बाद चालक समेत सवार लोग कार छोड़कर फरार हो गये. घायल को ग्रामीणों व परिजन ने इलाज के लिए बिरनी सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शेख मुहम्मद ताजुद्दीन ने प्राथमिक इलाज के बाद प्रमोद को धनबाद रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज , प्रमुख रामू बैठा, माले के सीताराम सिंह ,भाजपा के अरबिंद मोदी अस्पताल व घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव व कार को अपने कब्जे में ले लिया.

बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था जयदेव

बताया जाता है कि राजदेव बिना हेलमेट बाइक चला रहा था. घायल के जीजा कैलाश रजक ने बताया कि प्रमोद की भांजी का विवाह 20 अप्रैल को होना है. वह कार्ड छपाने के लिए भरकट्टा गया था. दोनों घर लौट रहै थे. घर से करीब एक किमी पहले यह घटना घटी. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सौंपा जायेगा. आवेदन के आधार पर केस किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel