बुधवार को पीरटांड़ बीडीओ मनोज मरांडी ने खुखरा पंचायत के विभिन्न गांवों मे पहुंचकर विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने खुखरा पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान कई निर्देश भी दिये. आवास योजना से जुड़े लाभुकों से मुलाकात की. बीडीओ ने दुलारी देवी, फूलकुमारी देवी, चेची देवी सहित अन्य लाभुकों को तय समय के अंदर अधूरे आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्हेांने अपील की कि पीएम आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना जिन लाभुकों को आवंटित है. वैसे लाभुक ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करें. इस दौरान बीसी अजित कुमार, बिनोद हांसदा, कुमार रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

