बगोदर प्रखंड के खेतको में महिला तारा कुमारी पांडेय का बन रहे सरकारी अबुआ आवास को वन विभाग के दो वनरक्षियों के द्वारा तोड़े जाने के मामले में पीड़िता के घर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. प्रखंड अध्यक्ष अशोक निराला ने कहा कि जांच हो और दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये. वहीं पीड़ित महिला को घर तोड़े जाने के बाद जो आर्थिक क्षति हुई है, इसकी भरपाई की जाये. अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस आगे जोरदार आंदोलन प्रखंड प्रशासन के खिलाफ बाध्य होगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार निराला, महासचिव महेश मंडल, प्रभात सिंह, अब्दुर रसीद, जिला महासचिव शुभम बर्णवाल, मोहन साव, मो रहीम समेत अन्य शामिल थे. GIRIDIH NEWS :इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पीड़िता के बन रहे घर की गिरे हुए दीवार को देखा और पूरी घटना क्रम की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है