20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : जिला स्तरीय युवा उत्सव में गिरिडीह कॉलेज का परचम

Giridih News : लोक नृत्य व सामूहिक लोक गीत सहित कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Giridih News : गिरिडीह. जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 का आयोजन शुक्रवार को नगर भवन, गिरिडीह में किया गया उद्देश्य युवाओं की सांस्कृतिक, रचनात्मक एवं बौद्धिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीडीसी स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला एवं एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डीके वर्मा सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

डीडीसी स्मृता कुमारी ने अपने संबोधन में युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने, रचनात्मक प्रतिभाओं को निखारने एवं समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. उत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोक संगीत, भाषण, कविता लेखन एवं चित्रकला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

प्रतियोगिताओं के परिणाम:

लोक नृत्य में प्रथम स्थान गिरिडीह कॉलेज, द्वितीय कस्तूरबा विद्यालय बेंगाबाद एवं तृतीय खंडोली टीम ने प्राप्त किया, सामूहिक लोक गीत में प्रथम पुरस्कार गिरिडीह कॉलेज को मिला, भाषण प्रतियोगिता में सुरुति कुमारी प्रथम, अर्पित कुमार द्वितीय तथा श्वेता कुमारी एवं सिद्धि कुमारी तृतीय रहीं, कविता लेखन में शालू कुमारी प्रथम, सृष्टि कुमारी द्वितीय व साजन पाठक तृतीय रहे, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में छवि भदानी (सीसीएल डीएवी) प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय एवं नंदिनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मंच संचालन जिला पर्यटन विशेषज्ञ अमन राज ने किया. चयनित प्रतिभागी आगामी 22 दिसंबर को हजारीबाग में आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय युवा उत्सव में गिरिडीह जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel