कांग्रेस के गिरिडीह नगर अध्यक्ष व बड़की सरैया नगर पंचायत व धनवार नगर पंचायत के अध्यक्ष के चयन को लेकर सोमवार को परिसदन भवन में एक बैठक हुई. अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की. गहमागहमी के बीच बैठक में नगर अध्यक्ष व नगर पंचायत के अध्यक्षों के नामों पर सर्वसम्मति बनी. इस संबंध में जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरिडीह नगर अध्यक्ष एवं बड़की सरैया नगर पंचायत तथा धनवार नगर पंचायत के अध्यक्ष चयन को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बैठक आयोजित की गई. कहा कि आने वाले दिनों में नगर निकाय का चुनाव होना है. लिहाजा उक्त क्षेत्रों में संगठन का विस्तार एवं सशक्त करने की योजना है. उन्होंने बताया कि उक्त पदों को लेकर संंबंधित इलाकों से आये पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उनकी राय ली गयी. श्री सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति से गिरिडीह नगर अध्यक्ष पद के लिए राजा अंसारी, बड़की सरैया नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए विजय कुमार मंडल एवं धनवार नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए शिव शंकर चौधरी का नाम सामने आया है.
प्रदेश नेतृत्व को भेजा जायेगा नाम
उन्होंने बताया कि इन सभी के नामों को प्रदेश नेतृत्व को प्रेषित किया जायेगा. प्रदेश द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के बाद इन नामों की अधिकारिक रूप से घोषणा की जायेगी. बैठक में नगर निकाय पर्यवेक्षक इकबाल अंसारी, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा, मदन लाल विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम चौधरी, योगेश्वर महथा, निरंजन तिवारी, राजेश तुरी, मो साबिर, राहुल सिंह, मथुरा, मुरली मंडल, कृष्णा सिंह, पंकज सागर, गुलाम मुस्तफा, सिकंदर अली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पूर्व आज परिसदन भवन में काफी गहमागहमी रही. विभिन्न पदों के दावेदार अपने साथ पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को लेकर पहुंचें हुए थे. कई दावेदारों के बीच आपसी मंतव्य का दौर चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

