जानकारी के मुताबिक बंदोबस्ती की इस प्रक्रिया में तीन लोग क्रमश: प्रवीण कुमार, शादाब आफताब और रितेश पांडेय शामिल हुए. इनमें तकनीकी कारणों से रितेश पांडेय निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके. शेष दो लोगों के बीच डाक बोलने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. न्यूनतम बोली एक करोड़ 34 लाख 55 हजार से बंदोबस्ती कार्य प्रारंभ हुआ. प्रवीण कुमार ने अधिकत्तम बोली लगाकर निविदा हासिल कर ली. इस संबंध में नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि बस स्टैंड की निलामी प्रक्रिया में उच्चतम बोली एक करोड़ 34 लाख 62 हजार की बोली लगाकर प्रवीण कुमार ने तीन वर्ष क्रमश: 2025-26, 2026-27 एवं 2027-28 के लिए बंदोबस्ती हासिल कर ली है. निविदा प्रक्रिया के दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा, एकाउंट अफसर चंदन सिंह, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर अभिषेक प्रकाश, रामकुमार सिन्हा, शंभूनाथ सिंह आदि मौजूद थे. बता दें कि इस निविदा को लेकर नगर निगम कार्यालय प्रागंण में गहमागहमी की स्थिति थी. सबों की नजर इस बात को लेकर टिकी थी कि कौन बंदोबस्ती हासिल करता है. बंदोबस्ती हासिल करने के बाद संबंधित संवेदक के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. पूर्व वार्ड पार्षद शिवम श्रीवास्तव ने भी हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है