सदर प्रखंड के महुआटांड़ में शुक्रवार को भाकपा माले का प्रथम प्रखंड सम्मेलन हुआ. शुरुआत मदन साह ने पार्टी का झंडा फहरा कर किया. प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन करते हुए पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य सह जिला सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि माले मेहनतकश तबके के वाजिब लड़ाई में हमेशा नेतृत्वकारी भूमिका में रही है. कहा कि यहां के लोग रोजी रोजगार, प्रदूषण, गंदगी की समस्या सहित जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के सवाल पर वर्षों से संघर्षरत रहे हैं. राज्य में सत्ता किसी की भी रही हो, सरकार ने यहां के लोगों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया है और ना ही कोई सुनने वाला है. उन्होंने गिरिडीह सदर प्रखंड की सभी पंचायतों में पार्टी के ब्रांच, लोकल और एरिया कमेटी को मजबूत करने का आह्वान पार्टी के प्रतिनिधियों से किया. कन्हैया पांडेय ने सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. प्रतिनिधि सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूरन महतो, जिला कमेटी सदस्य महताब अली मिर्जा, शंकर पांडेय, राजेश सिन्हा, रामलाल मुर्मू, सलामत अंसारी, हिमांशु शेखर सिंह ने भी संबोधित किया. पर्यवेक्षक रामलाल मुर्मू के पर्यवेक्षण में 21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी के सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. चुने गये सदस्यों ने अगले सत्र के लिए मसूदन कोल्ह को प्रखंड सचिव चुना. प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता मदन साह ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

