बिरनी. बिरनी प्रखंड में ढाई माह से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, गांव की गलियां भी कीचड़मय हो गयी हैं. इसको देखते हुए सोमवार को पड़रिया पंचायत के बृंदा गांव के युवकों ने जेसीबी लगवाकर सड़क से कचरा हटवाया और जमा गंदा पानी से ग्रामीणों को निजात दिलायी. इसमें उमाशंकर पंडित ने अहम भूमिका निभायी. दीपक साव ने बताया कि बरसात के मौसम में हमारे आसपास में अक्सर जल जमाव हो जाता है. इस सड़क से पड़रिया, मनिहारी समेत अन्य गांव को लोग आना-जाना करते हैं. गांव के प्रति उनकी सोच बदलने के लिए कचरा साफ कराने का निर्णय लिया गया. कहा कि जल निकासी की व्यवस्था कर क्षेत्र को साफ सुथरा रखना है. सफाई अभियान में बीरेंद्र साव, केदार साव, अशोक साव, पप्पू पंडित, दीपक साव, मिथुन पंडित, उमेश राय, गोविंद साव, भरत साव समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

