27. गिरिडीह. 31. आराधना में जुटे श्रद्धालु बेंगाबाद. गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार को बेंगाबाद के विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई. बेंगाबाद के आदर्शनगर, छोटकी खरगडीहा, सोनबाद सहित अन्य स्थानों पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा की. इस दौरान गणपति बप्पा मौरया के जयकारे लगाये गये. विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद लड्डू का वितरण किया गया. बुधवार की सुबह पूजा-अर्चना के बाद शाम में भव्य आरती की गयी. पंडालों का पट खुलने के बाद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
डुमरी में भी हो रही है पूजा
वनांचल चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्थानीय युवकों ने गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिवसीय पूजा शुरू की. भव्य सजावट और आकर्षक प्रकाश व्यवस्था श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है. पूजा पंडित देवानंद पांडेय करवा रहे हैं. सफल बनाने में पूजा समिति के नकुल अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, शंकर बर्णवाल, राकेश कुमार, मनोज अग्रवाल, राम बाबू आदि सक्रिय हैं. गणेश प्रतिमा का विसर्जन 29 अगस्त को पारंपरिक ढंग से होगा. वहीं, डुमरी हेठटोला में भी गणेशोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

