22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जुआ के अड्डे पर छापेमारी, सात हिरासत में, प्राथमिकी दर्ज

Giridih News :पचंबा थाना पुलिस ने बुधवार देर रात थाना क्षेत्र के हरिचक रेलवे अंडरपास के निकट चल रहे एक जुआ अड्डे पर छापेमारी की. सात लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस की टीम ने मौके से 24220 रुपये नकद, तीन ताश की गड्डी और एक चटाई बरामद की है.

पचंबा थाना पुलिस ने बुधवार देर रात थाना क्षेत्र के हरिचक रेलवे अंडरपास के निकट चल रहे एक जुआ अड्डे पर छापेमारी की. सात लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस की टीम ने मौके से 24220 रुपये नगद, तीन ताश की गड्डी और एक चटाई बरामद की है. पचंबा थाना की पुलिस ने पब्लिक गैंबलिंग एक्ट-1867 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पचंबा थाना में पदस्थापित एसआई रंजीत पिंगुआ बुधवार की रात करीब 10:15 बजे सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती पर थे. इसी दौरान करीब 10:30 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि हरिचक रेलवे अंडरपास के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाकर जुआ खेला जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम ने वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया और छापेमारी की.

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे कई लोग

पुलिस टीम के पहुंचते ही कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जबकि सात लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया गया. बताया गया कि मौके से नगद राशि, ताश की गड्डी और अन्य सामान को जब्त किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है और इससे समाज में आपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ती है. इस संबंध में सभी हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं मामले को लेकर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel